New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online applyNew Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, वोटर id कार्ड के लिये अप्लाइ करना हुआ आसान, जानिए केसे करे आवेदन?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare?

 

नमस्कार दोस्तो जैसा कि जैसा की आप सभी को पता ही है, अप्रैल या मई 2024 में भारत में लोकसभा आयोग के चुनाव होने जा रहे है, और आपको बता दे की सभी 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगो को वोट करना अनिवार्य है लेकिन भारत मे बहुत मे बहुत से इसे लोग हे जिनके पास Voter ID Card न होने की वजह से वोट नहीं कर पाते हे लेकिन आप सभी को जानकार खुसी होगी की अब आप घर पर रहकर ही अनलाइन Voter ID Card बनवा सकते हे।

 

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply
______New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply

 

भारतीय चुनाव आयोग ने हालही में एक मोबाइल एप लांच किया जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने पहचान पत्र के जरिये नए Voter ID Card के लिए अप्लाई कर सकते है, साथ ही इस एप से ही इ Voter ID Card डाउनलोड भी कर सकते है. आइये देखे New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare.

 

 चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ऐप्लकैशन (New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare)

 

यह पहले नगर पालिका या ग्राम पंचायत से बनाया जाता था और अब आप मोबाईल फोन से ये काम खुद ही कर सकते हे।

 

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply
New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply

 

अभी अभी भारतीय चुनाव आयोग ने एक मोबाइल एप लांच किया जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने पहचान पत्र के जरिये अपना नया Voter ID Card के लिए अप्लाई कर सकते है।

साथ ही इस एप की मदद से आप अपना मोजूदा वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हे। तो फिर चलिए  जानते हे की  New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare.

 

Voter Helpline App की मदद से अप्लाइ करना हुआ आसान। 

 

Voter Helpline app चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया एक मोबाइल ऐप्लकैशन है, जिसकी मदद से से आप घर बैठे नया Voter ID Card और Voter ID Card में करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है, और तो और इस एक एप की मदद से आप घर बैठे चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त सकते है।

 

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply
New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply

 

जैसे की – इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट, कैंडिडेट इनफार्मेशन, और भी बहुत सारी जानकारी आप इस एप की मदद से देख सकते हे

तो फिर चलो बिना किसी देरी के जानते हे की  New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare.

New Voter ID Eligibility Criteria

 

अगर आप भी एक नया Voter ID Card  कार्ड बनवाने की सोच रहे हे तो उसके पहले जान लीजिए की चुनाव आयोग ने इसके लिये एक नियम निर्धारित किया है, जिसका पालन किये बिना आप नए Voter ID Card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, तो चलिए आपको बताते हे उन नियमों के बारे मे।

पहला नियम ये हे की आवेदककर्ता कुलमिलाकर भारत का मूल निवाशी होना चाहिए, तब जाकर वो न्यू Voter ID Card के लिए अप्लाई कर सकेगा।

दूसरा नियम ये की आवेदककर्ता का 18 साल का होना अनिवार्य हे।

तीसरा और लास्ट नियम ये हे  की आवेदककर्ता के पास रेजिडेंट प्रूफ होना अनिवार्य हे , जैसे की – आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि,  इसके बाद ही आप नए Voter ID के लिए अप्लाई कर पाओगे।

 

तो चलिए जानते हे की नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाइ कैसे करे।

 

सबसे पहले आपको Google Play Store से Voter Helpline App डाउनलोड करना है।

होम पेज खुलते ही आपको Explore पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Login और New User का ऑप्शन दिखेगा। अगर आप नए यूजर हे तो New Voter Registration (Form 6) और अगर पहले से ही ईद बनी हुए हे तो Login करे ।

 

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply
New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare, new voter id card online apply

 

जिसके बाद आपको आपकी सारी डीटेल भरनी जेसे की आपका अड्रेस, बर्थ सर्टिफिकेट , उसके बाद आपको अपनी फोटो उपलोड करके आपकी नाम की डीटेल भरणी होगी।

अब आपको Relation Type आयेगा उसमे आपको परिवार में से कोई एक सदस्य सेलेक्ट कर उसका Name और वोटर आईडी कार्ड नंबर डालना है उसके बाद सबमिट करेअब अगले होम पेज पर सभी डिटेल को Confirm करना है।

Confirm करने के बाद आपको Reference Number को नोट करके रख लेना हे।इसके बाद आपको कान्फर्मैशन का मैसेज आ जाएगा और आपका वोटर id कार्ड कुछ की दिनों मे आपके रजिस्टर पते पर आ जाएगा।

 

Voter Helpline App Download Link:

 

Google play store — यहा क्लिक करे Voter Helpline App

 

तो दोस्तों उम्मीद करते हे की आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों से शेयर जरूर करे जिससे वो सब भी इस आप का फायदा ले सके। धन्यवाद ।

यह भी पढे

लीक हुए Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स, जानिए कब होगा इंडिया मे लॉन्च और क्या रहेगी इसकी प्राइस?

Bill Gates Viral Video: क्यू हो रहा हे बिल गेट्स और डोली चाय वाले का ये वीडियो ? आप भी रह जाएंगे हौरान

 

By Mahesh Sharma

"Mahesh Sharma is dedicated news blogger, committed to delivering accurate, timely, and insightful news coverage. With a deep-rooted passion for journalism, Mahesh's mission is to keep you informed and engaged with the latest happenings around the world. 5 years of experience in the field, Mahesh has honed the art of storytelling, presenting complex news stories in a clear, concise, and compelling manner. From breaking news to in-depth analysis, Mahesh covers a wide range of topics, including politics, business, technology, and more. I believes in the power of news to empower and enlighten readers, and is dedicated to providing a trustworthy source of information in an ever-changing media landscape. Join Mahesh on this journalistic journey, and stay informed with the latest news and updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *